यूनाइटेड नेशन अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर सेमिनार का आयोजन.
साईंखेड़ा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन सुकर्मा फाउंडेशन एवं स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में एस बी आई पी स्कूल साईं खेड़ा में आज दोपहर 2:00 बजे किया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था के छात्र-छात्राओं को लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग से फ्रेमोंट सन फ्रांसिस्को कैलिफ़ोर्निया अमेरिका (USA) से माया विश्वकर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए यू एन के बारे में जानकारी एवं वर्तमान परिवेश में उसके कार्यों व महत्व, युवाओं की उपयोगिता और महत्वता तथा युवाओं को समाज का आधार स्तंभ बताया । उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय समय अनुसार 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच अपने संबोधन में विश्व स्तर पर युवाओं की भूमिका युवाओं के महत्व एवं युवाओं को विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्ति से संबंधित समस्याएं और निराकरण तथा अनेक अनेक सुझाव प्रदान किए । इस अवसर पर संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा अमेरिका में बैठे विशेषज्ञों से बात कर बहुत अच्छा अनुभव किया। इस बीच बच्चों को ईरान से आयी मेहमान सारा सोहैली से भी बात चित करने का मौका मिला। जिज्ञासा वस छात्र छात्राओं ने विविध प्रश्न किए और उनके जवाब जी विशेषज्ञ माया विश्वकर्मा द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्था के छात्र छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के अतिरिक्त डीके चतुर्वेदी अरविंद राजपूत भानु प्रताप राजपूत एवं अनिल गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे !
SVIP स्कूल के बच्चे NRI माया विश्वकर्मा से गूगल माध्यम से संपर्क में है अपने प्रश्नों के जबाब पूछते हुए।
No comments:
Post a Comment