Tuesday, August 22, 2017

यूनाइटेड नेशन अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर सेमिनार का आयोजन.



यूनाइटेड नेशन अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर सेमिनार का आयोजन.

साईंखेड़ा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन सुकर्मा फाउंडेशन एवं स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में एस बी आई पी स्कूल साईं खेड़ा में आज दोपहर 2:00 बजे किया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था के छात्र-छात्राओं को लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग से फ्रेमोंट सन फ्रांसिस्को कैलिफ़ोर्निया अमेरिका (USA) से माया विश्वकर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए यू एन के बारे में जानकारी एवं वर्तमान परिवेश में उसके कार्यों व महत्व, युवाओं की उपयोगिता और महत्वता तथा युवाओं को समाज का आधार स्तंभ बताया । उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय समय अनुसार 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच अपने संबोधन में विश्व स्तर पर युवाओं की भूमिका युवाओं के महत्व एवं युवाओं को विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्ति से संबंधित समस्याएं और निराकरण तथा अनेक अनेक सुझाव प्रदान किए । इस अवसर पर संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा अमेरिका में बैठे विशेषज्ञों से बात कर बहुत अच्छा अनुभव किया। इस बीच बच्चों को ईरान से आयी मेहमान सारा सोहैली से भी बात चित करने का मौका मिला। जिज्ञासा वस छात्र छात्राओं ने विविध प्रश्न किए और उनके जवाब जी विशेषज्ञ माया विश्वकर्मा द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्था के छात्र छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के अतिरिक्त डीके चतुर्वेदी अरविंद राजपूत भानु प्रताप राजपूत एवं अनिल गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ! 


           SVIP स्कूल के बच्चे NRI माया विश्वकर्मा से गूगल माध्यम से संपर्क में है अपने प्रश्नों के जबाब पूछते हुए।     








Tuesday, July 18, 2017



स्वच्छ भारत अभियान 


ये किस्सा हालफिलहाल भारत भ्रमण का है, दिल्ली से राजस्थान जाना था ट्रैन से लेकिन दो मिनिट से चूक गयी इलेक्ट्रिक ऑटो के चक्कर में फिर क्या सीधा टेसन से ओला बुक किया और बस स्टैंड, ओला वाले ड्राइवर को पूछा "भैया, जरा पता करो सबसे पहले राजस्थान रोडवेज की बस कितने बजे निकलेगी?" वो तो साढ़े आठ बजे जाएगी आप तब तक यही रहेंगी ? हाँ भैया, सुबह सुबह इतने दिल्ली के ट्रैफिक में कहाँ जाएँ ? अच्छा चलिए तब तक चाय पीते है थोड़ा आधा घंटा निकल जायेगा। भैया ने तुरंत हाँ किया थोड़ा इधर उधर की बातें की और मेरा बस में सामान रख दिया। दिल्ली से झुंझुनू का बस में लम्बा सफर आसान नहीं था मगर वो कहावत है की जब सिर दिया हो ओखली में तो मूसल से क्या डरना। सफर बहुत मजेदार था रोड बाहर के खेत खलिहान देखते देखते चार घंटे कब निकल गए पता नहीं चला बस रुकने का इंतज़ार हो रहा था सब अच्छे अच्छे ढाबे और रेस्टॉरेंट निकल गए कही बस नहीं रुकी और अचानक एक खच्चड़ से ढाबे के पास बस रुकी। सभी लोग तुरंत चाय पानी के लिए उतरे, महिलायें भी बाथरूम के लिए उतरी और आस पास शौचालय देखने लगी अब चूकि दूकान और टूटा शौचालय सटे हुए थे तो शर्मा के थोड़ा दूर चल दी पर वहां भी कोई महिलाओं का शौचालय नहीं था अंत में सामने खेत थे खुले हुए अधिकतर महिलाएं गाँव से थी तुरंत खेत की मेड में ओट देखी और निस्तार किया। मैने एक दो चक्कर काटे आस पास के कही भी जगह नहीं दिखाई दी तो ड्राइवर से पूछा की कैसी जगह खाड़ी की है बस जगह भी नहीं है बाथरूम जाने की। यहाँ कहाँ रोकी है इतने अच्छे अच्छे रेस्टॉरेंट निकल गए वहां कियों नहीं रोकी ? ड्राइवर ने कहाँ मैडम ये सरकारी बस है, प्राइवेट वाले रोकने नहीं देते इसलिए इसी जगह नक्की की है। जो है यही है। 


https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10155591663687082&set=pcb.10155591731827082&type=3&theater

बड़ी दिक्कत है कहाँ जाया जाए इतने लोग आस पास शौचालय का गेट भी टूटा जंग खा गया किबाड़ पूरा और देखने से लगा की जब से बना है सफाई नहीं हुई, अंत में उसी में जाना पड़ा  जैसे ही मेने बस की तरफ मुड़ी मेरी नज़र बस में लगे विज्ञापन पर पड़ी जिसमें बड़े बड़े अक्षरों में लिखा था " खुले में शौच ना करें, शौचालय का उपयोग करें" अब ये सरकारी बस सरकारी विज्ञापन और स्वच्छ भारत अभियान की ऐसी तैसी कौन कर रहा है ? जहाँ रोज़ हज़ार लोग आते होंगे और हज़ारों के लेन देन भी होता होगा। मगर "महिला शौचालय" साफ़ सुथरा बनाने में क्या दिक्कत है? ये बस ऐसी ही चलती रहेगी महिलायें खेतो में चली जाएँगी दूकान में पेप्सी कोको कोला आ जायेगा, लाल नीले बड़े बड़े होर्डिंग विज्ञापन के हर जगह लग जायेंगे, और हम इन्ही चीज़ों के आदि हो जायेंगे।

Tuesday, January 24, 2017



पैसा और जूनून की लड़ाई:  पंजाब और गोवा चुनाव में NRIs का आगाज । 

पंजाब और गोवा में चुनावी बिगुल बज चुका है चारों तरफ जोर शोर से तैयारी चल रही है। वैसे तो चुनाव देश के अन्य राज्यों में भी है मगर पंजाब और गोवा चुनावों में लोगों की दिलचस्पी अधिक देखने को मिल रही है क्योंकि यहाँ पहली बार असेंबली चुनावों में आम आदमी पार्टी हिस्सा ले रही है। २०१४ के लोकसभा चुनाव मोदी लहर में आम आदमी पार्टी  के चार एम् पी ने संसद में अपनी सीट पक्की की तब से आम आदमी पार्टी का ग्राफ पंजाब में लगातार ऊपर गया उसके बाद २०१५ दिल्ली विधान सभा चुनाव में 67 सीट आने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले और बुलंद हुए। मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल अर्जुन की तरह पंजाब पर टक टकी लगाए हुए थे और दिल्ली में किये गए प्रशंसनीय काम से उनकी लोकप्रियता भी बढ़ी। पंजाब में एक तरफ राजनीतिक बादल परिवार की जड़ें बरसों से गाढ़ी हुई है वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी अपनी पहचान बना रही है। सवाल यह है कि अरविन्द केजरीवाल का दो राज्यों में ही चुनाव लड़ने का चुनाव क्यों किया ? पंजाब राज्य जिसकी अधिकतम आबादी विदेशो में रहती है और यह राज्य नशीली ड्रग और भ्रस्टाचार से जूझ रहा है जो लोग पंजाब से बाहर गए है वो लोग पंजाब को फिर से खुशहाल देखना चाहते है यही कारण है की २०१४ के चुनावो में NRIs का अहम् योगदान रहा कालिंग कैंपेन और छोटा छोटा डोनेशन देकर एक एक उम्मीदवार को सशक्त किया। फ़ोन के जरिये अपने रिश्तेदार, पडोसी और गाँव वालो को समझाया। आम आदमी पार्टी का गोवा चुनाव का समीकरण भी कुछ इसी तरह है राज्य का क्षेत्रफल कम होना कम समय में ज्यादा पहुँच। गोवा के लोग भी सुलझे हुए है जाति धर्म की लड़ाई नहीं है जिस स्तर से राज्य का विकास होना चाहिए था उस तरह का विकास नहीं है बेरोजगारी नशा शिक्षा और स्वास्थ की गंभीर समस्या है इन्ही कारणों से पार्टी इस बार चुनाव में उतरी है। 

2017 के विधान सभा चुनाव बहुत ही रोमांचक होने वाले है क्योंकि जहाँ कांग्रेस कैप्टन अरमिंदर के भरोसे मैदान में उतरी है वही अकाली दल एक सर्व साधनों से भरपूर दमदार पार्टी है अब देखना यह है की आम आदमी पार्टी के पास ऐसी कौन सी पारसमणी जिसके दम पर इन बाहुबलियों से मुकाबला करेगी। जी हाँ ! आम आदमी के पास एक ऐसा खजाना जिसे दुनिया की कोई भी ताकत पैसे से नहीं खरीद सकती वो है "जूनूनी कार्यकर्ता" आज पूरी दुनियाँ भर में लाखों जुनूनी कार्यकर्त्ता पिछले एक साल से पंजाब और गोवा चुनाव के लिए दिन रात काम कर रहे है हज़ारों कार्यकर्त्ता अपना परिवार नौकरी छोड़ कर जमीनी मुहीम का हिस्सा है जिसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिये लाखों परिवारों को जोड़े हुए है। 

रघु महाजन, कैलिफ़ोर्निया की स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे थे साथ ही साथ आम आदमी पार्टी का काम भी करते है पिछले पांच महीनो से सब कुछ छोड़ कर पंजाब में डेरा डाले हुए है और जमीनी स्तर का काम देख रहे है। वही गोवा के लिए भी विशाल कुडचडकर बर्कले (UC Berkalay) यूनिवर्सिटी से MBA करने के बाद लॉस एंगेल्स की मल्टीनेशनल कंपनी में मेनेजर है पिछले साल अधिकतम समय गोवा में चुनावी ढाँचा तैयार करने में मदद की और पूरे अमेरिका के गोवा निवासीयों को इस मुहीम से जोड़ा। सिएटल के वरुण गुप्ता माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी करते है और जब भी छुट्टी मिलती है काम करने दिल्ली पहुँच जाते है अभी फ़िलहाल पंजाब में कई महीनों से गाँव गाँव में घूम रहे है। श्रीकांत कोचर्लाकोट लॉस एंगेल्स में रहकर ही कॉलिंग कैंपेन को सम्हाल रहे है कालिंग कैंपेन को आम आदमी पार्टी का एक बहुत मजबूत हथियार माना जाता है जिसकी शुरुआत श्री भाई ने पहले दिल्ली चुनाव के समय की थी आज की तारीख में लाखों लोग इस मुहीम से जुड़े हुए है प्रभात शर्मा जो कि अमेरिका वेस्ट कोस्ट के इंचार्ज है और कालिंग कैंपेन में जुड़े हुए है अमेरिका ही नहीं बल्कि सभी बड़े देशों के निवासी इस मुहीम में शामिल है लन्दन के ग्लासगो शहर के इंदरपाल शेरगिल अन्ना जी के समय से जुड़े हुए है तन मन धन के अलावा खुद भी पंजाब और गोवा में जाकर काम किया और अपने पंजाब निवास, फार्महाउस  और गोवा निवास के द्वार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए खोल दिया। हेमंत मिश्रा नेथेरलैंड्स हॉलैंड टीम से भारतीय युवाओं को जोड़ा और खुद भी २०१४ लोक सभा चुनाव में अपनी नौकरी छोड़ कर गए आज भी पंजाब और गोवा के लिए काम कर रहे है। अन्य देशों जैसे ऑस्ट्रेलिया दुबई कनाडा जर्मनी फिलीपीन और सऊदी अरेबिया के वालंटियर जुड़े हुए है। इन चुनावों में यदि हम महिला कार्यकर्त्ता की बात करें तो वो भी अपने नौकरी घर और बच्चों को छोड़ काफी समय पार्टी को दे रही है लॉस वेगास से गुरिंदर कौर ने अब तक ग्यारह हज़ार फ़ोन कर चुकी है वही परमिंदर अटवाल लॉस एंगेल्स टीम को सम्हाल रही है कविश मल्होत्रा सोशल मीडिया इन बागडोर सम्हाले हुए है।पंजाब का दोआबा एनआरआई का गढ़ है और उनका 34 सीटों पर खासा प्रभाव है। जहां 25 फीसदी के आसपास फंडिंग एनआरआई द्वारा की जा रही है, एनआरआई अपने मनचाहे उम्मीदवारों को जिताने के लिए यूरोप से लेकर गांव तक पूरी ताकत से जुटे हुए है  हाल में ही कैंपेन "चलो पंजाब" के तहत दो फ्लाइट भर कर  कनाडा और इंग्लैंड की टीम पंजाब को सपोर्ट करने पहुंची जिनका स्वागत खुद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बैंड बाजा के साथ धूम धाम से किया अगले हफ्ते भी ये सिलसिला चलता रहेगा। दुनिया भर में करीब ३५ लाख पंजाबी एनआरआई हैं आम चुनाव में इससे पहले फंडिंग और समर्थन जुटाने के लिए नेता भारत  से कनाडा, अमेरिका और ब्रिटैन जाते रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि विदेशों में बसे पंजाबी इतनी बड़ी तादात में खुद यहाँ आकर किसी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे है वाकई कुछ तो अलग है इस चुनाव में। अब देखना यह है की एक तरफ बड़ी बड़ी पार्टियों की तरफ से पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है दूसरी तरफ आम आदमी के कार्यकर्ता खुद का पैसा खर्च करके घर घर दरवाज़ा खट-खटा रहे है एक तरफ पैसा, हथियार, हवाई जहाज है दूसरी तरफ इन कार्यताओं का देश के प्रति जूनून है। नतीजा ११ मार्च को पता चलेगा। इंक़लाब ज़िंदाबाद।